कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ कोलकाता नगर निगम के चुनाव में प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल ऑफिस में बने बूथ पर मतदान किया। राज्यपाल ने चुनाव आयोग की कार्य शैली के प्रति असंतोष व्यक्त किया।
रविवार को मतदान करने के बाद केन्द्र के बाहर राज्यपाल धनखड़ ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य चुनाव आयोग सौरभ दास ने एक निर्देश जारी किया था, जिसमें पोलिंग बूथ में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं सांसद अभिषेक बनर्जी केवल सुरक्षाकर्मियों के साथ अंदर जा सकते हैं। आप लोगों ने देखा कि हमारे सुरक्षाकर्मियों ने आयोग के निर्देश का ठीक तरीके से पालन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य चुनाव कमिश्नर के उक्त निर्देश जारी करने के बाद विधानसभा में नेता विरोधी दल शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि कालीघाट के निर्देश पर यह निर्देश जारी किया गया था। ममता एवं अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बिना उन्होंने ट्वीट किया कि जेड प्लस सुरक्षा वाले कोलकाता के नगर निगम इलाके में केवल दीदी एवं उनके भतीजा हैं। उनकी सुरक्षा के लिए ऐसे निर्देशिका जारी किए गए हैं।