फर्जी मतदान के आरोप में वाम नेताओं ने बाघा जतिन में किया पथावरोध

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम मतदान के बीच रविवार सुबह से ही एक के बाद एक हिंसा की खबर आई हैं। कोलकाता के बाघा जतिन इलाके में वाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीच फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए पथावरोध कर दिया। घटना की खबर पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण किया।

रविवार दापहर को वाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंटों ने हाथ में पार्टी का झंडा लेकर बाघा जतिन मोड़ पर धरना प्रदर्शन किया। इनका आरोप था कि वार्ड नंबर 101-102 एवं 110 पर लगातार फर्जी मतदान किया जा रहा है। वाम नेताओं ने बताया गया है कि कुछ एजेंटों के परिवारों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसका विरोध करने के लिए एजेंट भी हमलोगों के साथ पथावरोध में शामिल हुए हैं। इसके अलावा 109 नम्बर वार्ड में भी फर्जी मतदान के आरोप लगे हैं। सड़क जाम करने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया।

पार्टी ने आरोप लगाया कि दक्षिण कोलकाता के बेहाला 121 नंबर वार्ड में माकपा उम्मीदवार आशीष मंडल के साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की है। इससे पहले शनिवार रात को भी 91 नंबर वार्ड के माकपा बूथ एजेंट के परिवारों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *