- 21 दिसम्बर को मतगणना
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। इस दिन सुबह से ही चुनाव को लेकर अलग-अलग इलाकों से हंगामे की खबरें आती रही। बमबाजी से भी यह चुनाव अछुता नहीं रहा और सभी पार्टियों ने एक दूसरे पर धांधली करने के आरोप भी लगाए। लेकिन बावजूद इसके शाम 5 बजे तक 64 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है।
राज्य चुनाव आयोग का दावा है कि चुनाव कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा है, हालांकि छिटपुट हिंसा की घटनाएं घटी है, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की।
BJP विधायकों को पुलिस ने साल्टलेक में रोका
साल्टलेक में विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के आवास को पुलिस द्वारा घेरने के आरोप को लेकर जमकर हंगामा हुआ। शुभेंदु अधिकारी और बीजेपी के विधायक बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक रखा था।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इस बाबत ट्वीट किया था, “विधानसफा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें सूचित किया है कि “साल्टलेक में मेरे आवास को बिधाननगर पुलिस ने पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है, यहां 20 बीजेपी विधायक हैं जिनमें राज्य के कुछ नेता भी शामिल हैं। शुभेंदु अधिकारी एक प्रतिनिधिमंडल को आज शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलना है।”
TMC ने चुनाव में धांधली के आरोप को बताया निराधार
कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान धांधली के आरोप को टीएमसी ने निराधार करार दिया है।
बंगाल में गणतंत्र नहीं, चुनाव के नाम पर हुआ है मजाक : सांसद अर्जुन सिंह
बंगाल बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा,”बंगाल में गणतंत्र नहीं है। विरोधी जो बोल रहे थे। वह प्रमाणित हो गया है। हम उत्तर 24 परगना में हैं। कोलकाता नगर निगम में चुनाव हो रहे हैं। फिर भी उन्हें रोका जा रहा है। उन्होंने साफ कहा यहाँ पुलिस का राज चल रहा है कानून का नहीं। चुनाव के नाम पर मजाक हो रहा है।