कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के दौरान हिंसा की तमाम शिकायतों को राज्य निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया है। भाजपा, माकपा और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के पुनर्मतदान की मांग को दरकिनार करते हुए राज्य चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि किसी भी वार्ड के मतदान केंद्र या बूथ पर पुनर्मतदान नहीं कराया जाएगा।
रविवार को हुए मतदान में विपक्षी पार्टियों ने सत्ता पक्ष पर हिंसा करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। विपक्षी पार्टियों का आरोप था कि तृणमूल के लोगों ने विपक्षी पार्टियों के एजेंटों को बूथों में प्रवेश नहीं करने दिया गया और फर्जी मतदान कराया गया। मतदान के दिन दो जगहों पर बम विस्फोट हुए थे। जबकि आयोग के अनुसार एक या दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। इसलिए किसी भी बूथ पर दोबारा मतदान कराने की जरूरत नहीं है।
उल्लेखनीय कि रविवार देर शाम ही भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से हिंसा और मारपीट की शिकायत की थी। इस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयोग से भी पुनर्मतदान कराने मांग की थी लेकिन आयोग ने इन शिकायतों को खारिज कर दिया।