कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उनके घर के सामने तृणमूल समर्थक लगातार माइक बजा कर उनके बुजुर्ग माता-पिता को परेशान कर रहे हैं। शुभेन्दु ने राज्य के पुलिस महानिदेशक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्रालय को संबंधित वीडियो भेज कर इसकी शिकायत की है।
सोमवार की दोपहर उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पश्चिम बंगाल के लोग, कृपया तृणमूल कांग्रेस की गंदी संस्कृति को देखें। कल वे हजारों पुलिस कर्मियों का उपयोग करके मुझे अपनी पूरी ताकत से नहीं रोक सके। इसलिए आज वे और भी नीचे गिर गए है। मेरे निवास के सामने लाउडस्पीकर पर बिना किसी स्वीकृति या शालीनता के संगीत बजा रहे हैं।
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से मैं घर में नहीं रह पता, लेकिन मेरे 83 वर्षीय पिता शिशिर अधिकारी और 74 वर्षीया बीमार माँ इस उपद्रव का निशाना बन रहे हैं। ममता बनर्जी को याद रखना चाहिये, जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा। पश्चिम बंगाल की संस्कृति के प्रति जागरूक लोग आपकी अंतरात्मा को आंकेंगे।