कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के चुनाव में खड़े कुल 950 उम्मीदवारों में से 731 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा के 116, कांग्रेस के 112, वाम मोर्चा के 97 और 406 निर्दलीय उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई हैं।
चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, यदि किसी उम्मीदवार को केंद्र में डाले गए कुल वैध मतों की संख्या के 1/6 से कम वोट मिलते हैं, तो उसकी जमानत राशि जब्त कर ली जाती है। दूसरे शब्दों में, यदि किसी उम्मीदवार को किसी निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल वैध मतों के छठवें अंश से भी कम वोट मिलते हैं, तो उन्होंने जो चुनाव लड़ने से पहले जमानत राशि जमा की थी (संसदीय सीटों पर सामान्य उम्मीदवारों के लिए 25,000 रुपये), वह उन्हें वापस नहीं मिलेगी।