कोलकाता : आध्यात्मिक गुरू ऋषि अरविंद की 150वीं जयंती के आयोजन के लिए बनाई गई समिति की बैठक शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होनी है। इस वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी।
गुरुवार को राज्य सचिवालय में आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने पत्रकारों को बताया कि इससे पहले आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वह ऐसी किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगी। ममता ने बताया कि राज्य सरकार ने ॠषि अरविंद की 150वीं जयंती मनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन रखा है।
दरअसल, ऋषि अरविंद की 150वीं जयंती को मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 53 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कैबिनेट के कई और मंत्री शामिल हैं। शुक्रवार को इस समिति की बैठक होनी है।