कोलकाता : महानगर के 16 नंबर वार्ड से कोलकाता नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता रवि साहा को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने रवि को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार को आदेश दिया है।
न्यायमूर्ति राजशेखर महंथा के पीठ में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कांग्रेस नेता रवि साहा को 29 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई से पहले सुरक्षा उपलब्ध कराई जाये। न्यायमूर्ति ने कहा कि रवि का कोर्ट में बयान जल्द ही रिकॉर्ड किया जाएगा।
उल्लेखनी है कि रविवार को कोलकाता नगर निगम के मतदान के बाद रात 11 बजे के करीब कांग्रेस नेता रवि को लोहापट्टी इलाके में कुछ लोगों ने निर्वस्त्र कर मारापीटा था। रवि का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी।