रायपुर : गुरुवार की देर रात तक आयकर विभाग ने रायपुर, दुर्ग, कोरबा और रायगढ़ के कोल, स्टील व सराफा कारोबारियों के करीब 35 ठिकानों पर अपनी छापे की कार्रवाई और जाँच जारी रखी हुई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी तक 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के बेनामी ट्रांजेक्शन का पता चल चुका है।
छापेमार दलों को पांच ठिकानों से अब तक 4 करोड़ से ज्यादा की नगदी और 3 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी का पता चला है। कार्रवाई शुक्रवार रात तक चलने की संभावना है।
नोटों की गिनती के लिए कैश गिनने वाली मशीन मंगवाए जाने की भी सूचना है। बता दें कि आयकर की टीम ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के चार जिलों के दर्जनभर कारोबारियों के तीन दर्जन ठिकानों पर दबिश दी थी जिसकी जांच अभी तक जारी है।