कोलकाता : अलीपुर चिड़ियाघर में इस साल कोरोना के बावजूद क्रिसमस की भीड़ पिछले साल से अधिक रही। शनिवार को अलीपुर चिड़ियाघर में 51 हजार आगंतुक आए थे।
चिड़ियाघर के निदेशक आशीष सामंत ने कहा कि साल के इस खास दिन पर चिड़ियाघर लोगों से खचाखच भरा रहता था। सुबह नौ बजे गेट खुलने के बाद बड़ी संख्या में दर्शक आने लगे। शाम पांच बजे तक चिड़ियाघर में आने वालों की संख्या 51 हजार रही है, पिछली बार यह संख्या 30 हजार थी।
आज जो लोग चिड़ियाघर आए थे, उन्हें सभी वन्यजीवों की एक झलक मिली। बाघों, शेरों, हाथियों, गैंडों, पक्षियों और सरीसृपों के साथ सारे जीव देखने की छूट थी लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ चिंपैंजी ”बाबू” के पिंजरे के सामने थी।
लॉकडाउन के दौरान जब चिड़ियाघर बंद था तो बाबू परेशान था क्योंकि लोग उसे उस तरह से नहीं दिख रहे थे। शनिवार को इतने सारे लोगों को देखकर बाबू खुश था।