देश में 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए मरीज

Corona

नयी दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 09 हजार, 195 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 07 हजार, 347 रही। इस दौरान देश में कोरोना से 302 लोगों की मौत हुई है।

देश में अभी भी केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कुल 244 मौत हुईं। इनमें 38 मौत 28 दिसम्बर को रिपोर्ट की गईं और 206 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है।

बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस समय देश में 77 हजार, 2 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अब तक तीन करोड़, 42 लाख, 51 हजार, 292 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है।

इस बीच पिछले 24 घंटों में 11 लाख हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 67 करोड़, 52 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 143.15 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *