कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग पहले से सतर्कतामूलक कदम उठा रहा है। सामूहिक संक्रमण को रोकने के लिए कोलकाता के राजकीय एमआर बांगुर अस्पताल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए समर्पित अस्पताल के तौर पर विकसित किया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है।
बताया गया है कि कोलकाता समेत राज्य के अन्य सरकारी अस्पतालों में भी ओमिक्रॉन चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए निर्दिष्ट संख्या में बेड संरक्षित किए जाएंगे और आइसोलेशन वार्ड भी बनेंगे।
इसे लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई है जिसमें कई सारे फैसले लिए गए हैं। उन्हीं में से एक फैसला यह भी है कि कोलकाता के एमआर बांगुर अस्पताल को कोरोना अस्पताल के तौर पर तब्दील किया जा रहा है।