कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अब गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जीटीए के लिए आवंटित धनराशि के खर्च से सम्बन्धित रिपोर्ट भी मांगी है।
बुधवार को राज्यपाल धनखड़ ने ट्विटर पर अपने पत्र की प्रति डालते हुए लिखा है कि जीटीए भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गया है, जीटीए में गड़बड़ी है। इसके गठन को एक दशक बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सीएजी ऑडिट नहीं हुआ है। जीटीए अधिनियम 2011 की धारा 55 (10) के अनुसार इसकी गतिविधियों पर कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। गुरुवार तक इसकी विस्तृत रिपोर्ट देनी होगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिन से राज्यपाल धनखड़ और ममता सरकार के बीच टकराव तेज हो गया है। इस बीच उत्तर बंगाल दौरे से लौटे राज्यपाल ने जिस जीटीए को लेकर सवाल उठाए हैं, वह ममता बनर्जी का समर्थन करने वालों के अधीन है।