न्यू बैरकपुर : न्यू बैरकपुर एपीसी कॉलेज में फीस माफी की मांग पर गत 27 दिसंबर से माकपा का छात्र संगठन एसएफआई प्रदर्शन कर रहा है। आरोप है कि इस प्रदर्शन को खत्म करने के लिए तृणमूल समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया था।
इसी हमले के विरोध में बुधवार को मध्यमग्राम-सोदपुर रोड पर एसएफआई की ओर से धिक्कार जुलूस निकाला जा रहा था। मध्यमग्राम फ्लाईओवर के पास पुलिस ने जुलूस को रोक दिया। इसके बाद जुलूस में शामिल छात्र-छात्राओं ने सड़क अवरोध कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया और कोलकाता की ओर से आ रहे तृणमूल विधायक मुकुल रॉय का काफ़िला भी जाम में फंस गया। एसएफआई के नेता-कर्मियों ने इसके बाद मुकुल रॉय की गाड़ी को घेरकर ‘बीजेमूल’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। हालांकि मध्यमग्राम थाने की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटा कर मुकुल रॉय की गाड़ी को जाने दिया।
एसएफआई के जिला सचिव आकाश कर ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान मुकुल रॉय की गाड़ी को कुछ देर के लिए रोका गया था और ‘बीजेमूल’ का नारा लगाकर उन्हें सोचने को कहा जा रहा था कि वे अभी तृणमूल में हैं या फिर बीजेपी में। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा।