कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में रात के समय नाका चेकिंग के नाम पर पुलिस की वसूली और रुपये न देने पर चालक और कंडक्टर की पिटाई की घटना सामने आई है। गुरुवार को भांगड़ के कठोलिया में घटी घटना के खिलाफ ट्रक चालकों ने सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश देने के बाद जाम और प्रदर्शन खत्म हुआ।
ट्रक चालकों का आरोप है कि देर रात को कठोलिया पुलिस ने एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। उसमें कुछ भी अवैध नहीं था और सारे दस्तावेज भी दुरुस्त थे, बावजूद इसके चालक और कंडक्टर को उतारकर पुलिस ने पीटना शुरू कर दिया। बताया गया कि पुलिस की पिटाई से चालक का हाथ फैक्चर हो गया है।
घटना के विरोध में गुरुवार को चालकों ने भांगड़ श्याम बाजार रोड को जाम कर दिया। हालांकि उच्च अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद करीब दो घंटे बाद विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ है।