- गुरुवार को संक्रमण के कुल 2128 मामले दर्ज हुए
- बुधवार को दर्ज हुए थे 1089 मामले
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक से तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 2128 नये मामले रिपोर्ट हुए हैं, जो बुधवार को 1089 रिपोर्ट हुए थे। इसका सीधा मतलब है कि महज 24 घंटे में संक्रमण के मामलों में दो गुना बढ़ोतरी हो गई है। मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो उस दिन संक्रमण के 752 नये मामले दर्ज किए गए थे।
वहीं कोलकाता में भी वायरस ने दोहरी छलांग लगाई है। बुधवार को जहां कोलकाता में संक्रमण के 540 नये मामले सामने आए थे। वहीं गुरुवार को यहां संक्रमण के 1090 मामलों की पुष्टि हुई है।
पश्चिम बंगाल में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,35,034 हो गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 1067 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 16,06,501 हो गई है।
बीते 24 घंटे में 12 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 19,757 पर पहुँच गया है। राज्य में डिस्चार्ज रेट 98.25% और सक्रिय मरीजों की संख्या 8776 है।