कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भी राज्य में नववर्ष के लिए होने वाले सार्वजनिक स्वागत कार्यक्रम पर कोई पाबंदी नहीं है बल्कि सरकार ने नाइट कर्फ्यू में ढील दे दी है।
दरअसल, कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में हर साल नव वर्ष की रात हजारों की संख्या में लोग उमड़ते हैं और इस बार भी ऐसा होने की उम्मीद है जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए नववर्ष की रात महानगर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिए तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया गया है। यही सुरक्षा व्यवस्था 1 जनवरी को भी पूरे दिन रहेगी।
लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को बताया कि साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को महानगर में तीन हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साल के पहले दिन 1 जनवरी को 35 सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। जानकारी के अनुसार पार्क स्ट्रीट इलाके में आठ डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) रैंक के आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें दो महिला डीसीपी भी होंगी। इसके अलावा 13 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को भी सुरक्षा निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अमूमन नववर्ष की रात पार्क स्ट्रीट, न्यू मार्केट और शेक्सपियर सरणी के इलाके में लोग घूमने निकलते हैं। बाइक सवार उपद्रव कर तांडव भी करते हैं। इसलिए यहां विशेष तौर पर सतर्कता बरती जाएगी। इन तीनों इलाके में 30 पुलिस पिकेट लगाया गया है। इसके अलावा सभी मेट्रो स्टेशनों और बस स्टैंड पर पुलिस पिकेट बने हैं। महानगर के कोने कोने में 20 मोटरबाइक पेट्रोलिंग टीम चक्कर लगाएगी जबकि 30 पुलिस सहायता बूथ बनाए जाएंगे। 11 वाच टावर हैं और दो क्विक रिस्पांस टीम भी गठित हुई है। इसके अलावा 16 चार्ज पुलिस पिकेट होंगे, जो किसी तरह की अप्रिय घटना में तत्काल एक्शन लेंगे। 24 शॉपिंग मॉल और महानगर के मशहूर मंदिरों के पास भी अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। कोलकाता के 38 होटल, नाइटक्लब और बार के बाहर भी पुलिस पिकेट लगाए गए हैं। रात के समय नाका चेकिंग अभियान होगा और जिन क्षेत्रों में जमघट होने की आशंका है वहां पुलिस विशेष तौर पर निगरानी रखेगी। क्रिसमस के दिन लोगों का जनसैलाब पार्क स्ट्रीट में उमड़ पड़ा था जिसके बाद बड़े पैमाने पर कोरोना का संक्रमण हो रहा है। नव वर्ष पर कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए कोलकाता पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है।