कोलकाता : महानगर में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है। नगर निगम में मेयर परिषद के सदस्य और पार्षद स्वपन समाद्दार भी कोरोना से संक्रमित हो गए। मंगलवार को मेयर और मेयर परिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने भी शपथ ली थी। इसके अलावा मेयर के दफ्तर में काम करने वाले एक डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत दो कर्मचारियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से चिंताएं बढ़ गई हैं।
एक दिन पहले ही कोलकाता के चार नंबर बोरो की चेयरमैन और पार्षद साधना बसु, विधायक तापस राय और देवाशीष बसु भी पॉजिटिव पाए गए थे। यह सभी लोग भी शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कोलकाता के सभी 144 पार्षदों के अलावा कई विधायक, सांसद और मंत्री भी मौजूद थे। पार्षदों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद इस समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों में दहशत बढ़ गई है। स्वपन समाद्दार ने बताया कि बुधवार से ही उनके शरीर में बुखार समेत कोरोना के अन्य लक्षण नजर आ रहे थे। बिना लापरवाही बरते उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई, जिसकी गुरुवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले 24 घंटे के दौरान एक हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है।