West Bengal : कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी, 24 घंटे में वायरस की चपेट में आए 3451 लोग, कोलकाता में…

Corona

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार देखते ही देखते काफी तेज हो गई है। हर गुजरते दिन के साथ संक्रमण के नये मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 3451 नये मामले रिपोर्ट हुए हैं। गुरुवार को राज्य में 2128 मामले दर्ज हुए थे।

वहीं कोलकाता में भी वायरस की दोहरी छलांग गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी जारी रही। शुक्रवार को कोलकाता में 1954 नये मामले रिपोर्ट हुए हैं। गुरुवार और बुधवार को महानगर में क्रमशः 1090 और 540 मामले दर्ज हुए थे।

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,38,485 हो गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 1510 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा  16,08,011 हो गया है।

बीते 24 घंटे में 7 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 19,764 पर पहुँच गया है। राज्य में डिस्चार्ज रेट 98.14% और सक्रिय मरीजों की संख्या 10,710 है।

जिलों में कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *