कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार आंशिक लॉकडाउन की तैयारी में है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि आगामी तीन जनवरी से कोलकाता समेत पूरे राज्य में आंशिक लॉकडाउन की तैयारियां की जा रही हैं।
इधर पश्चिम बंगाल सरकार ने एक जनवरी से सात जनवरी के बीच स्टूडेंट वीक का पालन करने की घोषणा की थी। इसके लिए तीन जनवरी को नेताजी इनडोर स्टेडियम में बड़ा कार्यक्रम होना था जिसे रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर इस कार्यक्रम को रद्द किया गया है।
सूत्रों के अनुसार तीन जनवरी से कोलकाता के अधिकतर क्षेत्रों में लॉकडाउन का निर्णय लिया जा सकता है। दरअसल कोलकाता में कोरोना संक्रमण दर 24 फ़ीसदी तक बढ़ गई है जो पूरे देश में सबसे अधिक है। इसकी वजह से पूरे राज्य में चिंता बढ़ रही है।