कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में नए साल के मौके पर तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जाने लगी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 24.1 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है।
उल्लेखनीय है कि क्रिसमस से पहले तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा था लेकिन उसके बाद इस में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा था। अब एक बार फिर जब गिरावट दर्ज की जा रही है तो माना जा रहा है कि ठंड का एक और दौर चलेगा। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से ठंड कम होने लगेगी।
इस बार बंगाल में जितनी अधिक बारिश हुई उसके मुकाबले ठंड बहुत कम पड़ी है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर पुरुलिया बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य जिलों में भी इसी तरह के हालात हैं। दूसरी तरफ उत्तर बंगाल में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा है।