कोलकाता : तारातल्ला के समीप स्थित सुरभि गौशाला प्रांगण में गंगा मिशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 140 बच्चों समेत करीब 300 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा दी गई।
यह जानकारी देते हुए गंगा मिशन के सचिव प्रह्लाद गोयनका ने बताया कि सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर नेत्र परीक्षण, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, महिला जनित रोग सबके लिए स्वतंत्र व्यवस्था की गई थी तथा विशेषज्ञ डाक्टरों ने रोगियों की जांच की। नेत्र रोग के लिए शल्य चिकित्सा की जरूरत वालों को शीघ्र ही कोलकाता में नि:शुल्क ऑपरेशन कराने की व्यवस्था होगी। चश्मा भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
गोयनका ने आगे कहा कि कोरोना के दौर में स्वास्थ्य अति संवेदनशील विषय बन गया है। सामाजिक संस्थाओं को अधिक से अधिक स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम हाथ में लेने की जरूरत है।