- 7 बजे तक सियालदह और हावड़ा से छूटेंगी लोकल ट्रेनें
कोलकाता : राज्य सरकार के सलाह के अनुसार कोरोना की रोकथाम के लिए पूर्व रेलवे की सभी लोकल/उपनगरीय/ईएमयू ट्रेन सेवाएं शाम 7 बजे तक 50% बैठने की क्षमता के साथ प्रदान की जाएगी। लोकल ट्रेनें किसी भी मूल स्टेशन से शाम 7 बजे के बाद प्रस्थान नहीं करेंगी। यह प्रतिबंध पश्चिम बंगाल में 15.01.2022 तक लागू रहेगा।
अन्य कोचिंग ट्रेनें/मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें/लंबी दूरी की यात्री ट्रेनें/पार्सल ट्रेनें/मालगाड़ियां निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे सभी कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल और सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों, जैसे, मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन करें। यह जानकारी पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने दी।