कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भी 15-18 साल की उम्र के किशोरों का टीकाकरण सोमवार सुबह से शुरू हो गया है। वे बच्चे जिन्हें वैक्सीन लगेगी उनकी संख्या 48 से 50 लाख के बीच है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के अनुसार कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में टीकाकरण शुरू हुआ है।
राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) डॉ. अजय चक्रवर्ती ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने एक माह में 48 लाख बच्चों को टीकाकरण देने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए स्कूलों में भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। एक जनवरी से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था।
कोलकाता में सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों, सभी 37 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) में 15-18 साल के लिए कोरोना टीकाकरण कैंप लगाये गये हैं। प्रदेश में कुल 479 प्रखंड व यूएलबी प्रति ब्लॉक/यूएलबी एक स्कूल में टीकाकरण शुरू हुआ है। बाद में 338 अस्पतालों में यह शुरू हो जाएगा। शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन टीकाकरण कार्यक्रम जारी है।