कोरोना प्रकोप : बंगाल में डॉक्टर की मौत, नगर निगम आयुक्त और ओएसडी भी पॉजिटिव

Corona Cases

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। महानगर कोलकाता में कोरोना से संक्रमित एक डॉक्टर की मौत हो गई है। कोलकाता में 250 से अधिक डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने से विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही कोलकाता नगर निगम के आयुक्त और उनके ओएसडी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

बताया गया कि कोलकाता के 65 वर्षीय डॉ. परिजात बिकास रॉय कोरोना से संक्रमित हो गए थे। वे कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इस बीच जानकारी मिली है कि पूर्व रेलवे के 21 डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। रविवार को पूर्व रेलवे के 240 लोगों के कोरोना परीक्षण कराए गए थे, जिनमें से 120 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।इसके साथ ही एनआरएस अस्पताल में 61 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लेने के बावजूद कोलकाता में संक्रमित होने वाले सरकारी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों की संख्या 250 से अधिक होने की खबरों से विभाग में हड़कंप मच गया है।

इस बीच मालदा के जिलाधिकारी राजश्री मित्र, कोलकाता नगर निगम के आयुक्त विनोद कुमार और उनका परिवार, कोलकाता नगर निगम के मेयर के ओएसडी कालीचरण बंद्योपाध्याय के कोरोना संक्रमित होने की सूचना है। इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

पिछले सोमवार को कोलकाता नगर निगम में फिरहाद हकीम के मेयर और अन्य मेयर परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल विधायक तापस रॉय और बोरो चेयरपर्सन साधना बसु के अलावा तृणमूल नेता देबाशिस बसु के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से कोलकाता नगर निगम कार्यालय में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *