कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सोमवार को राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 6,078 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का कुल मामला 16,55,228 पर पहुँच गया है। बीते 24 घंटे में वाइरस ने 13 लोगों की जान ले ली है, जिसके बाद यहाँ मौत का कुल आंकड़ा 19,794 हो गया है।
आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोलकाता में 2,801 मामले दर्ज हुए हैं। कोलकाता के बाद दूसरे नंबर पर उत्तर 24 परगना जिला है, जहां 24 घंटे में 1,057 मामलों की पुष्टी हुई है।
राज्य में एक दिन में 2,917 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 16,15,248 पर पहुंच गया हैं। वर्तमान समय में डिस्चार्ज रेट 97.58% और सक्रिय मामलों की संख्या 20,186 है।
जिलों में कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर –