– 1850 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन और 2950 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
-75 करोड़ की लागत से इंफाल-सिलचर रोड पर बराक नदी पर बने स्टील पुल का करेंगे उद्घाटन
इंफाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चुनावी राज्य मणिपुर आ रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 1,850 करोड़ रुपये की करीब 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 2,950 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनमें सड़क, बुनियादी ढांचे, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं, शहरी विकास, आवास, सूचना और प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, उद्योग और संस्कृति आदि से संबंधित हैं। इसके अलावा पूरे देश की तरह प्रधानमंत्री 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। माना जा रहा है कि 110 किमी से अधिक लंबे ऐसे राजमार्गों का निर्माण राज्य में कनेक्टिविटी में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।
I am eager to be among the wonderful people of Manipur and Tripura tomorrow, 4th January. During the programmes tomorrow, important development works will be dedicated to the nation. The people of both states will gain from these works. https://t.co/tPnWCTi07x
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2022
नरेन्द्र मोदी जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें नए शिल्प प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), कौशल विकास बुनियादी ढांचा (ईएसडीआई) के तहत कंगपोकपी और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकार के लिए एक नया कार्यालय घर भी है।