कोलकाता : महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में एक बार फिर सर्दी का सितम शुरू हो गया है। करीब 10 दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव के बाद अब एक बार फिर पारा गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस के नीचे 12.7 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा है।
अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसकी वजह से एक बार फिर कोलकाता के साथ-साथ आसपास के जिलों जैसे हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में ठंड बढ़ गई है। उत्तर बंगाल में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे जा पहुंचा है जिसके कारण वहां कड़ाके की ठंड पहले से ही पड़ रही है।
दरअसल क्रिसमस के बाद कोलकाता समेत आसपास के क्षेत्रों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन अब नए साल के पहले सप्ताह के मध्य से एक बार फिर तापमान में कमी का सिलसिला शुरू हुआ है जो कम से कम 15 दिनों तक चलने वाला है। मौसम विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के बाद से ठंड कम होने लगेगी लेकिन तब तक एक बार फिर बंगालवासी ठंड का एक और दौर महसूस कर सकेंगे।