कोलकाता : महानगर के सबसे बड़े अस्पताल एसएसकेएम अस्पताल के भी 26 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोलकाता के प्रमुख अस्पतालों के सैकड़ों डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने जाने अन्य मरीजों के इलाज की व्यवस्था चिंताजनक हो रही है।
अस्पताल के सूत्रों ने मंगलवार को बताया है कि पिछले 24 घंटे में 26 डॉक्टरों के संक्रमित होने से अस्पताल के अन्य स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य स्टाफ में दहशत है। इसके पहले भी इतनी ही संख्या में डॉक्टर और अन्य नर्सिंग स्टाफ पॉजिटिव पाए गए थे। इस अस्पताल के अब तक 50 से अधिक कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, स्त्री रोग विशेषज्ञ विभाग के चिकित्सक शामिल हैं।
खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश कोरोना रोगियों की चिकित्सा करने में विशेषज्ञ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इतने सारे डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने से मरीजों की देखरेख और चिकित्सा कौन करेगा। एसएसकेएम के अलावा कोलकाता के प्रमुख अस्पतालों में आरजी कर, चितरंजन नेशनल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सैकड़ों चिकित्सक पहले ही पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।