कोलकाता : राजधानी कोलकाता में कोरोना संक्रमण बढ़ने से चिंतित महानगर के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा है कि आगामी 15 जनवरी तक शहर में संक्रमण नियंत्रण हमारा पहला लक्ष्य है। मंगलवार को हकीम ने कहा कि शहर में रहने वाले लोगों को महामारी की रोकथाम के लिए मददगार बनना होगा और इसके लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है।
जो लोग घरों से बाहर निकलते हैं, वे मास्क जरूर पहनें और सार्वजनिक जगहों पर शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने बताया कि महानगर में कई जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। एक दिन पहले ही 25 कंटेनमेंट जोन की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे ऐसे प्रतिबंधित जोन की संख्या बढ़ाई जाएगी, जहां मरीजों की संख्या अधिक होगी। उन्होंने कहा कि जिस रिहायशी परिसर में संक्रमितों की संख्या चार से पांच होगी, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
इसके अलावा सार्वजनिक रास्तों पर सेनिटाइजेशन और साफ सफाई का काम नगर निगम की ओर से होगा। उन्होंने कहा कि 10 से 15 जनवरी तक कोलकाता में संक्रमण नियंत्रण करना हमारी पहली प्राथमिकता है।