दुर्गापुर : पश्चिम बंगाल राज्य में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है। इस दौरान राज्य सरकार के द्वारा कुछ नियम भी बनाए गए हैं।जिससे कोरोना महामारी के बढ़ने पर रोक लगाई जा सके। कुछ जगहों पर मेला या अन्य कार्यक्रम चलने के कारण लोकसंख्या बढ़ने से महामारी तेजी से बढ़ रही है। तेजी से महामारी बढ़ने के कारण स्कूल, कॉलेज, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, सलून ,स्पा ,पार्लर बंद करने की घोषणा की है।
आज मंगलवार दुर्गापुर महकमा इलाके के जिम मालिकों के द्वारा दुर्गापुर महकमा के उपखंड शासक के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इन जिम मालिकों का कहना है की विभिन्न मेले का आयोजन या भोजनालय खुला रहने पर कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन जिम बंद कर दिया जा रहा है। जिम बंद रहने से मालिकों का बहुत क्षति होगी। जिम बंद रहने से सभी प्रकार के मनुष्यों का शारीरिक कसरत बंद हो जाएगी। जिसके कारण मनुष्य जिम में नहीं आने पर जिम में खरीदा गया बहुमूल्य सामानों का बैंक के द्वारा फाइनेंस किया गया है। बैंक को फाइनेंस के रुपयों को सही समय पर नहीं भुगतान करने पर ब्याज के साथ मूल रुपयों का भुगतान बैंक में करना पड़ेगा और बहुत समस्या का सामना करना पड़ेगा। उनका घर चलाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा इन सभी बातों को लेकर आज महकमा उपखंड शासक के पास जिम मालिकों ने नियुक्ति दिए हैं। जिम मालिकों के द्वारा मोकामा उपकरण शासक के पास इस समस्या का समाधान मांगे हैं।