West Bengal Corona Update : 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले दर्ज, 52% केवल कोलकाता में

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की तेजी लगातार जारी है। लम्बे अंतराल के बाद कोलकाता में 24 घंटे में रिकॉर्ड 9 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टी हुई है। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 9,073 नये मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,64,301 पहुँच गई है।

चिंता की बात यह है कि पश्चिम बंगाल में दर्ज हुए कुल मामलों का 52% से ज्यादा मामले केवल कोलकाता शहर में दर्ज हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार कोलकाता में बीते 24 घंटे में 4,759 नये संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान महानगर में 1,832 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। यहां 5 लोगों की मौत की सूचना मिली है।

राज्य में 24 घंटे में 3,768 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 16,19,016 हो गई है। एक दिन में वायरस की वजह से 16 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 19,810 हो गई है।

राज्य में वर्तमान समय में सक्रिय मामलों की संख्या 25,475 और डिस्चार्ज रेट 97.28% है।

जिलों के आंकड़ों पर एक नजर –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *