कोलकाता : बंगाल में कोरोना मामलों में वृद्धि के बीच कोलकाता में 7 जनवरी से 27वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू होने जा रहा है। सात दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्चुअली उद्घाटन करेंगी। कोरोना नियमों के चलते 50 फीसदी के दर्शकों के साथ इस आयोजन में सात दिन तक विभिन्न फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
मंगलवार को शिशिर मंच पर एक पत्रकार वार्ता में फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष, विधायक राज चक्रवर्ती ने बताया कि कोरोना प्रकोप के चलते महोत्सव का उद्घाटन इस साल नेताजी इंडोर स्टेडियम की जगह नवान्न सभागार से वर्चुअली किया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सचिवालय से 7 जनवरी को सायं 4 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। पत्रकार वार्ता में सूचना एवं संस्कृति मंत्री इंद्रनील सेन, विभाग के महासचिव शांतनु बसु, अनन्या चटर्जी, विभाग के अधिकारी मित्रा चटर्जी और संचालन समिति से नायरंजन चटर्जी उपस्थित थे। विधायक-निदेशक उपस्थित नहीं हो सके।
उल्लेखनीय है कि इस साल फिल्म महोत्सव में फिल्म जगत की तीन प्रमुख हस्ती सत्यजीत रे, चिदानंद दासगुप्ता और मिक्लोस जानसो प्रमुख चेहरा होंगे। इनके अलावा बुद्धदेव दासगुप्ता, दिलीप कुमार, जीन-पॉल बेलमंड, जीन-क्लाउड कैरियर, स्वाति लेखा सेनगुप्ता और सुमित्रा को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस साल फिनलैंड देश की छह फिल्में दिखाई जाएंगी।