- 24 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बाद भवानीपुर थाना किया गया बंद
- कोलकाता पुलिस के अब तक दो सौ कर्मी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
कोलकाता : कुछ ही दिन पहले ही कोलकाता पुलिस आयुक्त का पदभार संभालने वाले विनीत गोयल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि कोलकाता पुलिस आयुक्त की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विनीत गोयल को कोरोना के हल्के लक्षण हैं लेकिन स्वास्थ्य ठीक है और वह वर्चुअली कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक कोलकाता पुलिस के सात आईपीएस अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा भवानीपुर थाने के 24 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव होने के बाद पूरे थाने को बंद कर दिया गया है। अब तक कोलकाता पुलिस के दो सौ से अधिक कर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं।