नयी दिल्ली : भारत ने कोरोना टीकाकरण के मामले में आज बड़ा मुकाम हासिल किया है। देश में अब तक 150 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दे दी गई है। शुक्रवार दोपहर तक इस आंकड़े को पार कर लिया गया था। इसके साथ ही देश में 62 करोड़ से ज्यादा लोगों का पूर्ण टीकाकरण भी हो गया है।
इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक प्रयास और ऐतिहासिक उपलब्धि है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं स्वास्थ्य कर्मियों की अविरल मेहनत से देश ने आज 150 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। जब सब मिलकर प्रयास करते हैं तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।’