नयी दिल्ली : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना टीकाकरण से जुड़ी कोविन ऐप के माध्यम से एक व्यक्ति एक आईडी से एक ही बार रजिस्ट्रेशन करा सकता है। मंत्रालय का यह स्पष्टीकरण बिहार के एक बुजुर्ग व्यक्ति के इस दावे के बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि वह 11 बार वैक्सीन ले चुका है।
कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बिहार के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग ने 11 बार कोरोना से बचाव का टीका लगवाने का दावा किया है। 85 साल के ब्रह्मदेव मंडल का दावा है कि उन्होंने अब तक कोरोना वैक्सीन की 11 डोज ली है। इतना ही नहीं, उनका यह भी दावा है कि वैक्सीन से उन्हें काफी फायदा हुआ है, जिस कारण से वे इसे बार-बार ले रहे हैं।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने ट्वीट करके कहा कि कोविन ऐप पर 85 साल के ब्रह्मदेव मंडल नाम के व्यक्ति ने एक ही बार टीके के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऐसे में 11 बार टीका लगवाने का दावा संदेह पैदा करता है। उन्होंने कहा कि कोविन ऐप पर एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड से एक ही बार रजिस्ट्रेशन करा सकता है।