कोलकाता : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कालीघाट मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध 11 जनवरी से 26 जनवरी तक जारी रहेगा। संक्रमण के खतरे से बचने के लिए मंदिर कमेटी की तरफ से यह फैसला लिया गया है।
शुक्रवार को कालीघाट मंदिर प्रबंधन ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं। प्रबंधन ने एक बयान जारी कर बताया कि कोरोना काल में मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं लेकिन गर्भगृह में किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बाहर से देवी के दर्शन और पूजा भी करनी होगी। कोरोना नियमों के अनुसार पूजा, भोग और आरती की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नए साल के पहले दिन से ही राज्य के कई धार्मिक स्थलों के कपाट बंद कर दिए गए हैं। बेलूर मठ भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। भारत सेवाश्रम संघ के कई सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं।