कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की शिकायत की है। इसके जवाब में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, दोपहर को प्रधानमंत्री मोदी चित्तरंजन कैंसर अस्पताल के दूसरे परिसर के वर्चुअली उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी जुड़े थे। प्रधानमंत्री से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट में अधिकांश डॉक्टर संक्रमण की चपेट में आ गए थे। हालात को संभालने के लिए अतिरिक्त संख्या में चिकित्सकों को नियुक्त करने की जरूरत थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर ऐसा किया गया लेकिन राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस पर पत्र लिखकर मुझसे नियुक्ति के बारे में जानकारी मांगनी शुरू कर दी। उन्होंने दावा किया कि गवर्नर को यह जानकारी ही नहीं कि प्रधानमंत्री के कहने पर सब कुछ किया गया।
इसके जवाब में राज्यपाल ने जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। ममता को लिखे इस पत्र को उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चिकित्सकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली होने से संबंधित जानकारी मांगी गई थी।
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1479409958667964417?s=20
गवर्नर ने ट्वीटर पर लिखा कि नरेन्द्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा “गवर्नर मुझको चिट्टी लिखा। बोला कैसे भर्ती हुआ बताओ। उसको पता नहीं कि प्रधानमंत्री की सलाह पर यह निर्णय लिया गया” तथ्यात्मक रूप से गलत है और सीएम का यह सामान्य रूप से अनुचित कार्य है। मुख्यमंत्री से इस तरह की गलत बयानबाजी की उम्मीद नहीं थी। भर्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की रिपोर्ट थी। मेरे किसी भी पत्र पर प्रतिक्रिया की कमी के साथ अविश्वसनीयता बढ़ी है।”