कोलकाता : राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में नए साल का शुरुआती सप्ताह खत्म होते ही एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।
मौसम विभाग ने बताया है कि वैसे तो शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ है और कोहरा छाया हुआ है लेकिन बारिश के भी आसार हैं। कोलकाता के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों के आसमान में बादल छाए होने की वजह से ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 15 डिग्री से अधिक न्यूनतम तापमान होने के कारण ठंड लगभग कम लग रही है।
हालांकि उत्तर बंगाल में अभी भी तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री कम है जिसके कारण वहां कड़ाके की ठंड लग रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि अब धीरे-धीरे ठंड विदा होने की ओर बढ़ी है। 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के बाद वैसे भी ठंड विदा होने लगती है।