- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी जानकारी
नयी दिल्ली : देश में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के बीच 15-18 साल के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों को भी टीका लगाया गया है।
शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके बताया कि पिछले एक हफ्ते में 15-18 साल के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों ने टीके की पहली खुराक ले ली है। उन्होंने कहा कि तेज गति से जारी बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम में बच्चे पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 15-18 साल के करीब 10 करोड़ से ज्यादा बच्चे हैं, जिन्हें टीका लगाया जाना है।