नयी दिल्ली : देश में बूस्टर डोज की शुरुआत 10 जनवरी यानि सोमवार से हो रही है। केंद्र सरकार ने इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की है। पहले और दूसरे डोज की तरह इस बार कोविन एप पर नए रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। अपॉइंटमेंट या फिर ऑनस्पॉट ही बूस्टर डोज लगवाया जा सकेगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि जल्द ही इस संबंध में पूरी जानकारी जारी की जाएगी। वरिष्ठ नागरिक बूस्टर डोज लगवाने के लिए सीधे टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं। बूस्टर डोज के लिए टीकाकरण प्रक्रिया 08 जनवरी से शुरू हुई और शेड्यूल 08 जनवरी को ही प्रकाशित किया गया। बूस्टर डोज की खुराक स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 10 जनवरी से दी जाएगी।