कोलकाता : राज्य में कोरोना का संक्रमण फिर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार ने पूरे राज्य में मिनी लाकडाउन लगा रखा है। इस परिस्थितियों में चुनाव की कल्पना करना मुश्किल है। इस पर सवाल उठाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि कोरोना की दहशत के साए में चुनाव कैसे सफल होंगे।
घोष ने रविवार को कोलकाता के इको पार्क में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि चुनाव आयोग को यह चुनाव स्थगित कर देना चाहिए। भाजपा ने पहले ही कहा था कि चुनाव कराने के लिए अभी माहौल नहीं है। एक तरफ राजनीतिक हिंसा फैलाई जा रही है तो दूसरी ओर कोरोना का डर।
इस परिस्थिति में चुनाव कैसे सफल होगा? घोष ने कहा कि ख़ासकर उत्तर 24 परगना जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जबकि उन्हीं इलाकों में चुनाव होने वाले हैं। भाजपा पहले ही कह चुकी है कि दो साल चुनाव नहीं हुए तो अब एक- दो महीने चुनाव को स्थगित करने में क्या बुराई है?