पोरबंदर/अहमदाबाद : भारतीय तटरक्षक जहाज अंकित ने शनिवार की देर रात को अरब सागर में भारतीय सीमा में आई पाकिस्तानी नाव ‘यासीन’ को पकड़ा। नाव के साथ पकड़े गए चालक दल के 10 सदस्यों को आगे की पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया गया है।
भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट से दूर अरब सागर से यासीन नाम की पाकिस्तानी नाव पकड़ी है, जिसमें से चालक दल के 10 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी अरब सागर या गुजरात के तट से पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई हैं। पिछले साल सितंबर में चालक दल के 12 सदस्यों वाली एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई थी। अभी दो दिन पहले भी पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा से एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई थी।
बीएसएफ के एक अधिकारी के मुताबिक ऐसी नावों का इस्तेमाल ड्रग्स की तस्करी के लिए किया जाता है। सर्दियों में पाकिस्तानी नावें घने कोहरे का फायदा उठाकर भारत में प्रवेश करती हैं। नाव के साथ पकड़े गए चालक दल के 10 सदस्यों को आगे की पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया गया है।