कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर चार में से तीन आदमी संक्रमित हो रहे हैं। सोनारपुर-राजपुर नगरपालिका के कई कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। इनमें वह कर्मचारी भी शामिल है, जो नगरपालिका क्षेत्र में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या को अपडेट करता है।
दक्षिण 24 परगना के इस छोटे से इलाके में पिछले 48 घंटे में 300 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से नगरपालिका में भी काम करने वाले 35 फ़ीसदी लोग कोरोना की चपेट में हैं। इस लिहाज से नगरपालिका के आदेश पर स्कूली बच्चों को टीका लगाने का शिविर छोड़कर बाकी सारी गतिविधियां इलाके में स्थगित कर दी गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में संक्रमण का जो नियमित आंकड़ा जारी किया जाता है, वह नगरपालिका में ही संग्रहित होता है। पहले नगरपालिका क्षेत्रों से अपने-अपने इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या जिला मुख्यालय में भेजी जाती है, जहां से स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचती है। वहां से राज्य सरकार जारी करती है और बाद में यह आंकड़ा केंद्र सरकार के पास पहुंचती है। सोनारपुर-राजपुर नगरपालिका क्षेत्र में इस काम के लिए एक अस्थाई कर्मचारी की नियुक्ति की गई थी, लेकिन वह संक्रमित हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब फिलहाल नगरपालिका ने चिकित्सक और प्रशासक मंडली के प्रमुख पल्लव दास को यह जिम्मेदारी दी है।