कोलकाता : त्रिपुरा और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने दमदम एयरपोर्ट से मस्जिद को हटाने की मांग की है।
उन्होंने मंगलवार को इस बाबत ट्विट किया। उन्होंने लिखा कि कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंदर एक मस्जिद है। यह सुरक्षा में एक जोखिम है। क्षेत्र में अल्पसंख्यक उपासक होने के कारण यहां लोगों की भीड़ उमड़ती है। मैंने मस्जिद को स्थानांतरित करने का सुझाव दिया था। एक ने हवाई अड्डे को ही स्थानांतरित करने का सुझाव देने की हिम्मत की है।
दरअसल राकेश कृष्णन सिम्हा नाम के एक व्यक्ति ने चेन्नई के पास मणिमंगलम अंजनेयर मंदिर को तोड़े जाने का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर टिप्पणी की है। लिखा है कि क्या आपने कभी भारत में किसी मस्जिद या चर्च को गिराते देखा है? (मैं जानता हूं कि उदार हिंदू जैसे कुछ लोग किसी एक का नाम ले सकते हैं, लेकिन इसे 250 साल पहले मराठों द्वारा ध्वस्त कर दिया जाना चाहिए था)। इसके जवाब में आज तथागत राय ने यह टिप्पणी की है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को चेन्नई में मंदिर को तोड़े जाने को लेकर विभिन्न हलकों में चर्चा शुरू हो गयी है।