कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप पर लगने वाले ऐतिहासिक गंगासागर मेला में शुरुआत के साथ ही अव्यवस्था उजागर होने लगी है। बुधवार को मेले में प्रवेश के पहले दिन राज्य सरकार के अधिकारी घंटों तक शिविरों से नदारद रहे जिसके कारण तीन घंटे से अधिक समय तक पुण्यार्थी फंसे हुए थे।
दरअसल गंगासागर मेला परिसर में प्रवेश करने से पहले हर एक पुण्यार्थी की कोरोना जांच की जा रही है। इसके लिए बाहर ही कैंप लगे हैं जिसमें राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों की नियुक्ति हुई है लेकिन बुधवार को करीब तीन घंटे तक अधिकारी नदारद रहे। बाद में तीर्थयात्रियों ने हंगामा किया जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दूसरे अधिकारी आकर शिविर में बैठे और तब जाकर जांच शुरू हुई।
उल्लेखनीय है कि गंगासागर मेला के लिए कोलकाता के आउट्रामघाट में लगे सेवा शिविर में 35 से अधिक लोग पहले ही पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।