नयी दिल्ली : भारत की अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल गुरुवार को यहां के केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रहे इंडियन ओपन 2022 से बाहर हो गई हैं।
साइना को 35 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में हमवतन मालविका बंसोड़ ने 21-17, 21-9 से हराया।
31 वर्षीया नेहवाल पहले गेम में 5-7 से पीछे चल रही थीं। मालविका ने इस बढ़त को कायम रखा और उन्होंने पहला गेम 21-17 से जीत लिया। मालविका ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और दूसरा गेम भी आसानी से 21-9 से जीतकर साइना को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
इससे पहले भारत की एक अन्य अनुभवी खिलाड़ी पीवी सिंधु ने दूसरे दौर के मुकाबले में हमवतन इरा शर्मा को 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल दौर में प्रवेश किया। सिंधु ने पहले गेम में अपना दबदबा कायम रखा और केवल 13 मिनट के अंदर ही 21-10 से पहला गेम अपने नाम कर लिया। सिंधु ने दूसरा गेम 20 मिनट में 21-10 से जीतकर मैच अपने नाम किया।