कोलकाता : भारत की देवनदी गंगा को निर्मल, अविरल, हरीतिमा पूर्ण बनाने के उद्देश्य से एक दशक से समर्पित गंगा मिशन द्वारा गंगासागर क्षेत्र में सेवाकार्य शिविर में श्रद्धालुओं के लिए भोजन सेवा शुरू हो चुकी है। कोरोना के व्यापक प्रसार की संभावना और सरकारी विधि-निषेधों के चलते पुण्यार्थी भले इस बार बड़ी संख्या में नहीं पहुंच पाये हैं। वहीं बहुत सी संस्थाओं के शिविर को अनुमति नहीं मिल पाई, इसीलिए गंगा मिशन के शिविर में भोजन के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
गंगा मिशन के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि इस साल शिविर के माध्यम से करीब 50 हजार श्रद्धालुओं को भोजन कराने का लक्ष्य रखा गया है। मिशन के समर्पित कार्यकर्ता रात-दिन गंगासागर स्नान क्षेत्र के सम्मुख स्थित शिविर में श्रद्धालुओं की सेवा में रत हैं।