ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने महामारी के समय बदला ठगी का पैंतरा

  • अगर आपके मोबाइल पर Booster Dose लेने के लिए आता है लिंक, तो रहें सावधान

कोलकाता : ऑनलाइन फ्रॉड के मामले हाल के दिनों में काफी बढ़ गए हैं लेकिन उसके साथ-साथ आम लोगों ने ठगों को समझने की जागरुकता भी बढ़ी है। यही वजह है कि ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधी समय के अनुसार अपने ठगी करने के तरीके को बदलते रहते हैं। हाल के समय में कोरोना महामारी ने लोगों को त्रस्त कर रखा है। इससे बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जा रहा है। इसी बूस्टर डोज को हाल के समय में ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अपने ठगी के पैंतरे में शामिल कर लिया है।

कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि कोलकाता पुलिस के पास बहुत से लोगों ने ऐसी जानकारी दी है कि उनके पास बूस्टर डोज लेने के लिए फोन आया था और उनके मोबाइल पर कोई लिंक भेजा गया, जिसे डाउनलोड कर ओटीपी साझा करने के लिए कहा गया। हालांकि अभी तक ठगों को इसमें कामयाबी मिली है, ऐसी जानकारी पुलिस के पास नहीं है लेकिन इस नये पैंतरे से सतर्क रहने की बेहद जरूरत है।

ऐसे करते हैं ठगी

पहले आपके मोबाइल नंबर पर कॉल आता है और आपसे पूछा जाता है कि क्या आपको कोविड का बूस्टर डोज लेना है? यदि आपने यहां बूस्टर डोज नहीं लेना है कह दिया था फोन काट दिया जाता है लेकिन यदि आपने सवाल का जवाब हाँ में दिया तो आपको ठगने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जाता है और आपसे आग्रह किया जाता है कि उस लिंक को डाउनलोड करें और उसके बाद मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को फोन करने वाले व्यक्ति के साथ साझा करें।

ओटीपी देने के बाद आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाने की तैयारी कर ली जाती है। इसलिए ठगी के इस नये पैंतरे से खुद को सतर्क रखें और इस खबर को अपने जानकारों के साथ साझा करें ताकि वे भी इस महामारी के दौर में ठगी का शिकार होने से बच जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *