कोलकाता : राज्य में कोरोना के मामलों की बढ़ती रफ्तार ने हर किसी को आतंकित कर रखा है। ऐसे में राज्य में प्रस्तावित नगर निगम चुनावों को फिलहाल स्थगित करने के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा मांग की जा रही थी। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को तृणमूल की ओर से भी 4 नगर निगमों के चुनाव को तय समय से 2 सप्ताह आगे बढ़ाने के लिए राज्य चुनाव आयोग के पास अनुरोध किया गया है।
शनिवार को राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त मुख्य सचिव और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अनुमान जताया जा रहा है कि चुनाव आयोग मतदान की नई तिथि पर विचार कर सकता है।
दरअसल, विधाननगर, चंदननगर, सिलीगुड़ी और आसनसोल नगर निगम के लिए आगामी 22 जनवरी को मतदान होना है।
उल्लेखनीय है कि बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चारों नगर निगम के चुनाव टालने की मांग वाली पांच याचिकाएं हाई कोर्ट में लगी हैं। सुनवाई करते हुए शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव के खंडपीठ ने कहा है कि आयोग को चुनाव टालने के बारे में विचार करना चाहिए। कोर्ट ने 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। इससे पहले तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा था कि मेला या चुनाव फ़रवरी तक स्थगित किया जाना चाहिए, इसके बाद ही मतदान की तिथि बढ़ने के लिए अटकलें लगनी शुरू हो गयी थीं।